राहुल बनने वाले हैं पापा, जानें कब बच्चे को जन्म देंगी अथिया शेट्टी
Source:
ये खुशखबरी खुद अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। कपल ने इंस्टा पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें लिखा है- हमारे लिए सुंदर आशीर्वाद 2025 में आ रहा है।
Source:
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने इस फोटो के साथ एक बच्चे के नन्हें पैरों के निशान भी दिखाए हैं। बता दें कि अथिया और केएल राहुल ने 23 जनवरी, 2023 को शादी की थी।
Source:
इस पोस्ट पर केएल राहुल के साले और अथिया के भाई अहान शेट्टी ने भी कमेंट किया है। अहान ने हार्ट इमोजी बनाया है।
Source:
अहान के अलावा रिद्धिमा कपूर, रिया कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने कपल को जल्द पेरेंट्स बनने से पहले बधाई दी है।
Source:
बता दें कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें केएल राहुल गोद में एक बच्ची लिए नजर आए थे। हालांकि, ये तस्वीर फर्जी थी।
Source:
सुनील शेट्टी ने कुछ दिनों पहले एक डांस रियलिटी शो के दौरान कहा था कि हो सकता है अगले सीजन में वो भी नाना बनकर आएं। इसके बाद ही अथिया की प्रेग्नेंसी की खबरें उड़ने लगी थीं।
Source:
बता दें कि जनवरी, 2023 में अथिया शेट्टी से शादी के पहले केएल राहुल उन्हें लंबे समय से डेट कर रहे थे। खुद सुनील शेट्टी भी दामाद के तौर पर उन्हें पसंद कर चुके थे।
Source:
Thanks For Reading!
खून में घुले गंदे यूरिक एसिड की बूंद-बूंद को छानकर निकाल देगा इन 3 सब्जियों का जूस, गायब हो जाएगा जोड़ों का दर्द, बस जान लें बनाने का तरीका
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/health/खून-में-घुले-गंदे-यूरिक-एसिड-की-बूंद-बूंद-को-छानकर-निकाल-देगा-इन-3-सब्जियों-का-जूस -गायब-हो-जाएगा-जोड़ों-का-दर्द -बस-जान-लें-बनाने-का-तरीका/1095